Class 10 Science MCQs Chapter -7
21. उच्च स्तर के जीवों में विकसित तंत्रिका तंत्र होता है , जिसमें होता है
( A ) मस्तिष्क
( B ) स्पाइनल कॉड
( C ) तंत्रिकाएँ
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
22. दो न्यूरॉन के मध्य खाली स्थान को कहते हैं l
( A ) डेंड्रॉन
( B ) सिनेप्स
( C ) एक्सॉन
( D ) डेंड्राइट्स
Ans: – ( B )
23. मेरूरज्जु की रक्षा करती है
( A ) कशेरूक दंड
( B ) क्रेनियम
( C ) कॉर्पस कैलोसम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
24. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है
( A ) रसायनों द्वारा
( B ) तंत्रिका द्वारा
( C ) तंत्रिका और रसायन द्वारा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
25. तंत्रिका कोशिका क्या कहलाती है ?
( A ) साइटॉन
( B ) न्यूरॉन
( C ) एक्सॉन
( D ) डेंड्राइट
Ans: – ( B )
26. न्यूरॉन की ताराकाट ( star shaped ) रचना क्या कहलाती है ?
( A ) साइटॉन
( B ) न्यूरॉन
( C ) एक्सॉन
( D ) डेंड्राइट
Ans: – ( A )
27. साइटॉन के सबसे लंबे तंतु को क्या कहते हैं ?
( A ) एक्सॉन
( B ) डेंड्राइट
( C ) सिनेप्स
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
28. न्यूरॉन में छोटे शाखित प्रवर्धन होते हैं
( A ) एक्सॉन
( B ) डेंड्राइट
( C ) साइटॉन
( D ) सिनेप्स
Ans: – ( B )
29. यह संवेदी अंगों से संवेदना ग्रहण करता है .
( A ) डेंड्राइट ( द्रुमिका )
( B ) एक्सॉन
( C ) साइटॉन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
30. विद्युत आवेगों को साइटॉन से दूर ले जाना इनका काम है
( A ) डेंड्राइट ( द्रुमिका )
( B ) एक्सॉन
( C ) सिनेप्स
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( B )
31. एक्सॉन से कौन – सा रासायनिक पदार्थ निकलता हैं l
( A ) एसीटाइलकोलीन ( aectylcholin )
( B ) थाइरॉक्सिन ( thyroxin )
( C ) वृद्धि हॉर्मोन
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
32. मस्तिष्क का सोचने वाला भाग , शरीर के बाकी भागों से कैसे जुड़ा होता है ?
( A ) धमनियों से
( B ) तांत्रिकाओं से
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( B )
33. प्रतिवर्त क्रिया क्या है ?
( A ) लार आना
( B ) रक्तदान
( C ) हृदय गति
( D ) इनमें से सभी
Ans: – ( D )
34. कोमल मस्तिष्क सुरक्षित रहता है
( A ) मस्तिष्कगुहा ( cranium ) में
( B ) सेरीब्रम में
( C ) सेरीबेलम में
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( A )
35. सोचना एवं स्मरण इत्यादि क्रियाओं का नियंत्रण करता है l
( A ) सेरीबेल
( B ) सेरीब्रम
( C ) मध्य मस्तिष्क
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( B )
36. यह अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण करता है
( A ) मेडुला ऑब्लांगेटा
( B ) सेरीब्रम
( C ) सेरीबेलम
( D ) क्रेनियम
Ans: – ( A )
37. खाँसना कैसी क्रिया है ?
( A ) ऐच्छिक
( B ) अनैच्छिक
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( B )
38. वह पथ जिसमें न्यूरॉनों के आवेग का वहन होता है
( A ) आवेग ग्रहण
( B ) संवेदना मार्ग
( C ) प्रतिवर्ती चाप ( reflex arc )
( D ) इसमें से कोई नहीं
Ans: – ( C )
39. उद्धिपनों को ग्रहण करने वाले अंग कहलाते हैं
( A ) अभिवाही अंग
( B ) ग्राही अंग
( C ) लक्ष्य अंग
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans: – ( B )
40. मानव में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है
( A ) सेरीब्रम
( B ) सेरीबेलम
( C ) स्पाइनल कॉर्ड
( D ) हाइपोथैलेमस
Ans: – ( A )