You are currently viewing Class 10 Science MCQs Chapter -7
Class 10 Science MCQs Chapter – 7

Class 10 Science MCQs Chapter -7

Class 10 Science MCQs Chapter -7

121. किस हॉर्मोन के प्रभाव से पत्तियाँ मुरझा जाती है

  ( A ) ऑक्जिन

 ( B ) जिबरेलिन्स

 ( C ) साइटोकाइनिन 

 ( D ) ऐबसिसिक एसिड

Ans: – ( D )

122. किस हॉर्मोन के कारण पत्तियाँ अधिक समय तक हरी और ताजी रहती हैं ? 

 ( A ) ऑक्जिन

 ( B ) जिबरेलिन्स 

 ( C ) साइटोकाइनिन

 ( D ) एथिलीन 

Ans: – ( C )

123. यदि पौधे के स्तंभ का शीर्ष काट दिया जाए तो क्या होगा ?

 ( A ) लंबाई में वृद्धि रुक जाएगी

 ( B ) लंबाई में वृद्धि सामान्य रहेगी 

 ( C ) लंबाई में वृद्धि तेज हो जाएगी 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( A )

124. यदि पौधों पर ऐबसिसिक एसिड का छिड़काव किया जाए तो

 ( A ) पत्तियाँ लंबे समय तक हरी रहेगी

 ( B ) पत्तियों का आकार बढ़ेगा

 ( C ) पत्तियाँ मुरझा जाएँगी 

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( C )

125. यह हॉर्मोन पौधों में कोशिका विभाजन को रोकता है

 ( A ) ऐबसिसिक एसिड 

 ( B ) एथिलीन 

 ( C ) ऑक्जीन

 ( D ) साइटोकाइनिन

Ans: – ( A )

126 . पौधों में कोशिका दीर्घन इस हॉर्मोन की मदद से होती है 

 ( A ) ऑक्जीन

 ( B ) जिबरेलिन्स

 ( C ) एथिलीन 

 ( D ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों 

Ans: – ( D )

127. यह हॉर्मोन गैस के रूप में पाया जाता है

 ( A ) साइटोकाइनिन

 ( B ) जिबरेलिन्स 

 ( C ) ऑक्जीन

 ( D ) एथिलीन

Ans: – ( D )

 128. निम्नांकित में कौन पादप हॉर्मोन नहीं है ? 

 ( A ) एथिलिन

 ( B ) साइटोकाइनीन 

 ( C ) ऑक्सिन 

 ( D ) ऑक्सीटोसीन 

Ans: – ( D )

129. ऑक्सीन है

 ( A ) एक हार्मोन 

 ( B ) वसा

 ( C ) इन्जाइम

 ( D ) कार्वोहाइड्रेट 

Ans: – ( A )

130. पादप हार्मोन का उदाहरण है-

 ( A ) पेप्सीन

 ( B ) एड्रीनलीन

 ( C ) ऑक्सीन

 ( D ) टेस्टोस्टेरॉन 

Ans: – ( C )

131. पौधे की जड़ों का गुरुत्वाकर्षण के दिशा में वृद्धि करना कौन – सी अनुवर्तन गति कहलाती हैl

 ( A ) गुरुत्वानुवर्तन 

 ( B ) जलानुवर्तन

 ( C ) प्रकाश – अनुवर्तन

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( A )

132. एबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है ? 

 ( A ) ऑक्जिन की तरह 

 ( B ) जिबरेलिन्स की तरह 

 ( C ) साइटोकाइनिन की तरह

 ( D ) वृद्धिरोधक 

Ans: – ( D )

133. छुई – मुई पौधे में गति होती है ।

 ( A ) जल की मात्रा में परिवर्तन से

 ( B ) स्टार्च की मात्रा में परिवर्तन से 

 ( C ) ऊष्मा के परिवर्तन से

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( A )

134. मटर का पौधा बाड़ पर प्रतान की सहायता से चढ़ जाता है क्योंकि

 ( A ) प्रतान स्पर्श के लिए संवेदनशील है

 ( B ) प्रतान असंवेदनशील है

 ( C ) प्रतान ऑक्जीन के कारण बढ़ता है

 ( D ) ‘ A ‘ और ‘ C ‘ दोनों 

Ans: – ( A )

135. पादप हार्मोन ‘ साइटोकिनिन ‘ सहायक है 

 ( A ) प्ररोह के अग्रभाग की लंबाई में वृद्धि के लिए 

 ( B ) तने के वृद्धि के लिए 

 ( C ) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए

 ( D ) इनमें से सभी

Ans: – ( A )

 136. इनमें से कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते हैं ?

 ( A ) ऑक्जिन

 ( B ) जिबरेलिन्स

 ( C ) एथिलीन

 ( D ) साइटोकाइनिन

Ans: – ( C )

 137. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं 

 ( A ) साइटोकाइनिन

 ( B ) ऑक्जिन

 ( C ) जिबरेलिन्स

 ( D ) ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों 

Ans: – ( D )

138. किसी पौधा की जड़ें इनमें से कौन – सी गति दर्शाती है ?   

( A ) धनात्मक प्रकाशानुवर्तन 

 ( B ) ऋणात्मक प्रकाशानुवर्तन

 ( C ) धनात्मक गुरुत्वानुवर्तन 

 ( D ) ( B ) एवं ( C ) दोनों 

Ans: – ( D )

139. निम्न में किसमें रसायनिक अनुवर्तन देखा गया है ?

 ( A ) अंकुरित बीज में 

 ( B ) परागनलिका में

 ( C ) खिलते हुए कली में

 ( D ) इनमें से कोई नहीं 

Ans: – ( B )

140. कौन – सा पादप हार्मोन कोशिका दीर्घन के लिए उत्तरदायी है ?

 ( A ) ऑक्जिन

 ( B ) जिबरेलिन्स

 ( C ) साइटोकाइनिन

 ( D ) एथिलीन 

Ans: – ( B )

Leave a Reply