You are currently viewing Class 12 Geography MCQs Chapter –14
Class 12 Geography MCQs Chapter –14

Class 12 Geography MCQs Chapter –14

1. माउण्ट आबू निम्न में किस प्रकार का नगर है ?

( a ) पर्यटन नगर

( b ) प्रतिरक्षा नगर

( c ) पत्तन नगर

( d ) शैक्षिक नगर

Ans . ( a )

 

2. सामान्य आकार के घरों के समूह को क्या कहते हैं ?

( a ) बस्ती

( b ) कस्बा

( c ) नगर

( d ) पुरवा

Ans . ( a )

 

3. दूर – दूर तक बिखरे कुछ घरों के समूह को क्या कहते हैं ?

( a ) गुच्छित

( b ) अर्ध – गुंच्छित

( c ) पुरवा

( d ) परिक्षिप्त

Ans . ( c )

 

4. हैदराबाद तथा सिकन्दराबाद शहर को कहते हैं ?

( a ) जुड़वाँ

( b ) डार्क

( c ) स्लम

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

5. पिलानी नगर का संबंध है

( a ) खनन नगर

( b ) धार्मिक नगर

( c ) औद्योगिक नगर

( d ) शैक्षिक नगर

Ans . ( d )

 

6. वे स्थान जहाँ नगरपालिका या नगर निगम था कैंटूनमेंट बोर्ड या नोटीफाइड टाउन एरिया कमेटी है , क्या कहलाते हैं ?

( a ) संवैधानिक नगर

( b ) जनगणना नगर

( c ) नगर

( d ) महानगर

Ans . ( a )  

 

7. नदियों के डेल्टाओं के सहारे अधिवास किस प्रतिरूप के होते हैं ?

( a ) अरीय प्रतिरूप

( b ) तारा प्रतिरूप

( c ) पंखा प्रतिरूप

( d ) अनियमित प्रतिरूप

Ans . ( c )

 

8. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में कितने गाँव है ?

( a ) 5.93 लाख

( b ) 5.12 लाख

( c ) 4.93 लाख

( d ) 3.93 लाख

Ans . ( b )

 

9. भारत में सर्वाधिक गाँव किस जनसंख्या वर्ग में हैं ?

( a ) 1000 से कम

( b ) 1000 से 1999

( c ) 2000 से 4999

( d ) 5000 से 9999

Ans . ( a )

 

10. निम्नलिखित प्रदेशों में कौन सुप्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती है ?

( a ) मेसोपोटामिया

( b ) हाँग हो घाटी

( c ) नील घाटी

( d ) सिन्धु घाटी

Ans . ( a )

 

11. भिलाई किस वर्ग का नगर है ?

( a ) औद्योगिक नगर

( b ) व्यापारिक नगर

( c ) खनन नगर

( d ) परिवहन नगर

Ans . ( a )

 

12. उदयपुर नगर . किस राज्य में स्थित है ?

( a ) गुजरात में

( b ) पंजाब में

( c ) हरियाणा में

( d ) राजस्थान में

Ans . ( d )

 

13. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं ?

( a ) पल्ली

( b ) प्रकीर्ण

( c ) गुच्छित

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( b )

 

14. निम्न में से कौन प्राचीन राजधानी नगर है ?

( a ) भोपाल

( b ) गंगानगर

( c ) पटना

( d ) जमशेदपुर

Ans . ( c )

 

15. किस पर्वत पर ऊँटी पर्यटक केद्र अवस्थित है ?

( a ) अरावली

( b ) नीलगिरि

( c ) सतपुड़ा

( d ) विंध्य

Ans . ( b )

 

16. निम्नलिखित में कौन राजधानी नगर है ?

( a ) कानपुर

( b ) दुर्ग

( c ) चंडीगढ़

( d ) बोधगया

Ans . ( c )

 

17. निम्नलिखित में से कौन – सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है ?

( a ) पटना

( b ) आगरा

( c ) भोपाल

( d ) कोलकाता

Ans . ( c )

 

18. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है ?

( a ) उत्तर प्रदेश

( b ) पंजाब

( c ) राजस्थान

( d ) हरियाणा

Ans . ( a )

 

19. कौन – सा शहर ‘ तमिलनाडु का मैनचेस्टर ‘ कहलाता है ?

( a ) कोयंबटूर

( b ) चेन्नई

( c ) सलेम

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

20. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है ?

( a ) जेरूसलम

( b ) मैनचेस्टर

( c ) ओसाका

( d ) फ्रेंकफर्ट

Ans . ( a )

 

Leave a Reply