Class 12 Geography MCQs Chapter –14
21. निम्न में से कौन एक उत्तर – पूर्वी भारत के दक्षिणतम राज्य है ?
( a ) तमिलनाडु
( b ) त्रिपुरा
( c ) मणिपुर
( d ) असम
Ans . ( d )
22. भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है ?
( a ) 7
( b ) 9
( c ) 28
( d ) 10
Ans . ( a )
23. पिकिर पहाड़ी अवस्थित है ?
( a ) अरुणाचल प्रदेश
( b ) मध्य प्रदेश
( c ) असम
( d ) मेघालय
Ans . ( b )
24. निम्नलिखित में से कौन सागर तट पर अवस्थित है ?
( a ) आगरा
( b ) पटना
( c ) भोपाल
( d ) मुम्बई
Ans . ( d )
25 भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन – सी विशेषता नगर की परिभाषा का अंग नहीं है ?
( a ) जनगणना घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
( b ) नगरपालिका , निगम का होना
( c ) 75 % से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक खण्ड में संलग्न होना
( d ) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्ति से अधिक
Ans . ( c )
26. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण में परिक्षिप्त ग्रामीण बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है ?
( a ) गंगा का जलोढ़ मैदान
( b ) राजस्थान के शुष्क और अर्ध -शुष्क प्रदेश
( c ) हिमाचल की निचली घाटियाँ
( d ) उत्तर – पूर्व के वन और पहाड़ियाँ
Ans . ( a )
27. निम्नलिखित में से नगरों का कौन – सा वर्ग अपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध है ?
( a ) वृहत मुंबई , बंगलौर , कोलकाता , चेन्नई
( b ) दिल्ली , वृहत मुंबई , चेन्नई , कोलकाता
( c ) कोलकाता , बृहत मुंबई , चेन्नई , कोलकाता
( d ) बृहत मुंबई , कोलकाता , दिल्ली , चेन्नई
Ans . ( d )
28. पास – पास बने घरों वाली ग्रामीण बस्ती को क्या कहते हैं ?
( a ) गुच्छित
( b ) अर्धगुच्छित
( c ) पुरखे
( d ) संहत
Ans . ( a )
29.500 से कम जनसंख्या के आकार के गाँव में ग्रामीण जनसंख्या का प्रशित कितना है ?
( a ) 17 %
( b ) 16.8 %
( c ) 7.8 %
( d ) 29.8 %
Ans . ( b )