You are currently viewing Class 12 Sociology MCQs Chapter – 9
Class 12 Sociology MCQs Chapter – 9

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 9

 

Class 12 Sociology MCQs Chapter – 9

41. ‘ हिन्दू गोद लेना भरण – पोषण अधिनियम के अनुसार गोद लेने वाले व्यक्ति में निम्न में से कौन – सी विशेषताएँ होनी चाहिए ?

( a ) उनका मन स्वस्थ हो

( b ) उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष की हो

( c ) यदि उसकी पत्नी जीवित है तो गोद लेने के लिए उसकी सहमति भी आवश्यक है

( d ) उपर्युक्त सभी

Aus . ( c )

 

42.निम्नलिखित में से राजनीतिक दल का प्रकार है

( a ) एक दलीय व्यवस्था

( b ) द्विदलीय व्यवस्था

( c ) बहुदलीय व्यवस्था

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

43. ‘ पॅलिटिकल साइंस ‘ नामक पुस्तक के रचयिता हैं

( a ) लीकॉक

( b ) गैटिल

( c ) मैकाइवर

( d ) गिलक्राइस्ट

Ans . ( b )

 

44. ” राजनीतिक दल एक ऐसा समुदाय है , जो किसी ऐसे सिद्धान्त अथवा ऐसी नीति के समर्थन के लिए संगठित हुए हो , जिससे वह वैधानिक साधनों से सरकार का आधार बनाना चाहता हो । ” यह परिभाषा दी है

( a ) मैकाइवर

( b ) रूसो

( c ) स्पेंसर

( d ) गैटिल

Ans . ( a )

 

45. निम्न में से राजनीतिक दल का कार्य है

( a ) जनता और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना

( b ) जनमत तैयार करना

( c ) जनता में राजनैतिक जागरूकता पैदा करना

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

46. “ दबाव समूह व्यक्तियों का वह समूह है , जो शासकीय विषयों के माध्यम से अथवा उनके बिना ही राजनीतिक परिवर्तन लाने का प्रयत्न करता है । ऐसे दबाव समूहों को विधानमण्डल में राजनीतिक दलों के रूप में कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता । ” उक्त परिभाषा सम्बन्धित है

( a ) पी . ओडीगार्ड

( b ) लीकॉक

( c ) फ्रांसिस कैसेल्स

( d ) एच . जेगलर

Ans . ( c )

 

47. निम्न में से दबाव समूह का साधन है

( a ) घेराव एवं प्रदर्शन

( b ) जनसंचार के साधनों का प्रयोग

( c ) हड़ताल

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . ( d )

 

48. राज्य का क्या अर्थ है ?

( a ) जान – माल की रक्षा

( b ) कल्याण

( c ) न्याय  ‘

( d ) इनमें सभी

Ans . ( d )

 

49. सीटू ‘ का सम्बन्ध किस राजनीतिक दल से है ?

( a ) काँग्रेस ( आई )

( b ) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

( c ) भारतीय जनता पार्टी

( d ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Ans . ( b )

 

50. भारतीय अर्थव्यवस्था का मॉडल किस प्रकार का है ?

( a ) पूँजीवादी

( b ) मिश्रित

( c ) समाजवादी

( d ) साम्यवादी

Ans . ( b )

51. किस विद्वान ने सर्वप्रथम ‘ दबाव समूह ‘ शब्द का प्रयोग किया है ?

( a ) मैक्स वेबर

( b ) पीटर ऑडीगार्ड

( c ) समनर

( d ) टी.के. उम्मन

Ans . ( a )

 

52. पंचायती राज में सबसे प्रमुख इकाई कौन है ?

( a ) मुखिया

( b ) सरपंच

( c ) ग्राम सभा

( d ) ग्राम सेवक

Ans . ( c )

 

53 . निम्न में से किसने ग्रामीण नगरीय सातत्य  अवधारणा के विकास में योगदान दिया ?

( a ) एस.सी. दूबे

( b ) सारोकिन

( c ) रेडफील्ड

( d ) कॉम्ट

Ans . ( c )

 

54. भारत में राजनीतिक दल को कौन मान्यता देता है ?

( a ) राष्ट्रपति

( b ) उच्चतम न्यायालय

( c ) संसद

( d ) चुनाव आयोग

Ans . ( d )

 

55. पंचायती राज व्यवस्था कितने स्तर की है

( a ) दो स्तरीय

( b ) तीन स्तरीय

( c ) चार स्तरीय

( d ) पाँच स्तरीय

Ans . ( b )

 

56. पंचायत समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?

( a ) सी.ओ.

( b ) प्रमुख

( c ) मुखिया

( d ) बी.डी.ओ

Ans . ( b )

 

57. प्रजातंत्र की विशेषता है

( a ) सार्वभौमिक मताधिकार

( b ) कानून की दृष्टि में समानता

( c ) प्रेस की स्वतंत्रता

( d ) इनमें सभी

Ans . ( d )

 

58. 73 वें संविधान संशोधन कब किया गया ?

( a ) 1980 ई . में

( b ) 1990 ई . में

( c ) 1985 ई . में

( d ) 1992 ई . में

Ans . ( d )

 

59. किस समाजशास्त्री ने प्रजातंत्र का विरोध किया एवं फासीवाद का समर्थन किया ?

( a ) पैरेटो

( b ) कॉम्टे

( c ) मार्क्स

( d ) वेबर

Ans . ( a )

 

60. संविधान के कौन – से संशोधन के द्वारा स्थानीय स्वशासन निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश की गई है ?

( a ) 51 वाँ एवं 52 वाँ

( b ) 73 वाँ एवं 74 वाँ

( c ) 81 वाँ एवं 82 वाँ

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans . ( a )

 

Leave a Reply